
मैं मानसी शर्मा ..........नेशनल पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ जं. में कक्षा छ: में पढ़ती हूँ..........डांस मेरी जान है...........डांस में मैंने अनेक इनाम हासिल किये हैं...... 12 अगस्त को मेरा जन्म दिन है..मैं कविता - कहानियां लिखती हूँ..पेंटिंग और चित्रकारी करती हूँ.. चित्रकारी प्रतियोगिता में मुझे जिला प्रशासन, हनुमानगढ़ की ओर से इनाम भी मिला है......मेरी कई रचनाएँ टाबर टोली में छपी है ..पापा की लाडली बेटी हूँ मैं.......मेरा जब जन्म हुआ तो पापा ने थाली बजा कर मेरे जन्म की ख़ुशी का इज़हार किया था......मैं कामना करती हूँ कि आप सबकी दुआएं मिलती रहे...और मैं आगे बढ़ती रहूँ..